Wednesday, 4 February 2015

Girlfriend-Boyfriend

                          गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड
गर्लफ्रेंड (बॉयफ्रेंड से) - कल रात तुम मेरे सपने में आए थे…। 
बॉयफ्रेंड - अच्छा, मैंने क्या किया तुम्हारे सपने में आकर ?
 

गर्लफ्रेंड- मैंने देखा कि हम कहीं बाहर घूमने गए हैं और जिस बस में सफर कर रहे थे, अचानक वह नदी में जा गिरी…। 
तब हर कोई अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहा था पर तुम तब भी किसी खास इंसान को ढूंढ रहे थे…। 
बड़े प्यार से मुस्कुरा कर बॉयफ्रेंड ने कहा - मैं तुम्हें ही ढूंढ रहा था ना ?
गर्लफ्रेंड - जी नहीं, तुम जोर-जोर से चिल्ला रहे थे…वह कंडक्टर कहां गया, अपने 10 रुपए लेने हैं मुझे उससे...। 

No comments:

Post a Comment