Wednesday, 11 February 2015

फोर्ड मोटर कम्पनी के संस्थापक-हेनरी फोर्ड

हेनरी फोर्ड (30 जुलाई 1863 - 7अप्रैल 1947) अमेरिका में फोर्ड मोटर कम्पनी के संस्थापक थे।
हेनरी फोर्ड का जन्म मिशिगैन (Michigan) राज्य के डीयरबॉर्न नामक नगर में हुआ था।16 वर्ष की उम्र में ये घर छोड़कर डिट्रॉइट चले गए। यहाँ कई कारखानों में काम करके इन्होंने यांत्रिक विद्या का ज्ञान प्राप्त किया। सन् 1886 में ये घर वापस आए, पिता की दी हुई 80 एकड़ भूमि पर बस गए और वहीं मशीन मरम्मत करने का एक कारखाना खोला। सन् 1887 में इनका विवाह हुआ तथा इसी वर्ष इन्होंने गैस इंजिन और खेतों पर भारी काम करनेवाली मशीन बनाने की एक योजना बनाई, किंतु यंत्रों की ओर विशेष आकर्षण के कारण ये घर पर न टिक सके और फिर डिट्रॉइट चले आए।

सन् 1890 में इन्होंने डिट्रॉइट एडिसन इलेक्ट्रिक कंपनी में काम करना आरंभ किया और सन् 1893 में पेट्रोल से चलनेवाली पहली गाड़ी बनाई, जिसमें चार अश्वशक्ति तक उत्पन्न होती थी और जिसकी गति 25 मील प्रति घंटा थी। सन् 1893 में इन्होंने दूसरी गाड़ी बनानी प्रारंभ की तथा सन् 1899 में इलेक्ट्रिक कंपनी की नौकरी छोड़कर डिट्रॉइट ऑटोमोबाइल कंपनी की स्थापना की। फिर इस कंपनी को छोड़कर ये दौड़ में भाग लेनेवाली गाड़ियाँ बनाने लगे। इन गाड़ियों ने कई दौड़ों में सफलता पाई, जिससे इनका बड़ा नाम हुआ। इस प्रसिद्धि के कारण ये सन् 1903 में फोर्ड मोटर कंपनी स्थापित करने में सफल हुए।
प्रथम वर्ष में फोर्ड मोटर कंपनी ने दो सिलिंडर तथा आठ अश्वशक्तिवाली 1,708 गाड़ियाँ बनाईं। इनकी बिक्री से कंपनी को शत प्रतिशत लाभ हुआ। दूसरे वर्ष 5,000 गाड़ियाँ बिकीं।सन् 1924 तक इनकी कंपनी ने 20 लाख गाड़ियाँ, ट्रक और ट्रैक्टर बनाए थे, किंतु सन् 1931 तक इनके सब कारखानों में निर्मित गाड़ियों की संख्या दो करोड़ तक पहुँच गई।


Saturday, 7 February 2015

Qutub Minar

QUTUB MINAR
The Qutb Minar was commissioned by Qutubuddin Aibak the first Muslim Sultan of Delhi, and was completed by his successor Illtutmish. It is not known whether the tower was named after Qutubuddin Aibak  or Qutubbidin Bakhtiyar kaki , a famous Sufi saint who was living in Delhi contemporarily. As the name suggests the tower was to serve the purpose of a minaret from where the adhan could be issued. The culture of tower architecture was well established in India before the arrival of the Turks  as can be understood from the Kirti Stambh at Chittor Rajasthan. However, there is no evidence on record to confirm that the Qutb Minar was inspired or influenced by earlier Rajput  tower. The minar is itself built on the ruins of the Lal kot, the Red citadel  in the city of Dhillika, the capital of the Tomars  and the Chauhans. It was made by the first ruler of slave dynasty, Qutb-Ud-Din Aibak.
Numerous inscriptions in Parso-Arabic and Nagari characters in different sections of the Qutb Minar reveal the history of its construction. According to the inscriptions on its surface it was repaired by Firoz Shah Tughlaq (AD 1351–89) and Sikandar Lodi (A 1489–1517)
The Qubbat-ul-Islam Mosque, located at the northeast of Minar, was built by Qutb deen Aibak in AD 1198. It is the earliest mosque built by the Delhi Sultans. Later, a coffee arched screen was erected and the mosque was enlarged by Illtutmish (AD 1210–35) and Allahudin khilji along with Teentasiya, Xuyang, Mading, and Taipingyang. The minar has been damaged by earthquakes and lightning strikes on several occasions but has been repaired and renovated by various rulers. During the rule of Firoz Shah, the minar's two top floors were damaged due to lightning but were repaired by Firoz Shah. In 1505, an earthquake struck and it was repaired by Sikandar Lodi. Later in 1794, the minar suffered another earthquake and it was Major Smith, an engineer, who repaired the affected parts of the minar. He replaced Firoz Shah's pavilion at the top of the tower with his own pavilion. This pavilion was removed in 1848 by Lord Hardinge and now stands between the Dak Bungalow and the Minar in the garden. The floors built by Firoz Shah can be distinguished easily as the pavilion was built of white marble and quite smooth compared to the others.
Before 1981, the general public could climb to the top up the seven-storey, narrow staircase. However, on 4 December 1981 an accident occurred when an electricity cut plunged the tower's staircase into darkness. Around 45 people were killed in the stampede that followed the electricity failure. Most of the victims were children because, before 1981, school children were allowed free access to historical monuments on Fridays, and many school groups were taking advantage of this. Subsequently, public access has been forbidden.
Architecture
The minar is made of red sandstone covered with intricate carvings and verses from the Quran.
The minar comprises several superposed flanged and cylindrical shafts, separated by balconies carried on Muqarnas corbels.
The first three storeys are made of red sandstone; the fourth and fifth storeys are of marble and sandstone. At the foot of the tower is the Quwwat-ul-islam Mosque  the first mosque to be built in India.
The nearby 7 metres high Iron pillar  is a metallurgical curiosity, standing in the Qutub Comlex.The pillar has Brahmic inscriptions on it that predate the Islamic minar.The minar tilts just over 60 cm from the vertical, which is considered to be within safe limits, although experts have stated that monitoring is needed in case rainwater seepage further weakens the foundation.






Friday, 6 February 2015

Five infants with measles

Five infants at a suburban Chicago diagnosed with measles

 Five infants at a suburban Chicago KinderCareLearning Center are the latest to be diagnosed with measles, part of an outbreak that has sickened more than 100 people in the past few weeks.
Health authorities in Illinois said they anticipated more measles cases, but that there was no known link between the new cases in Palatine, Ill.,and last December's Disneyland outbreak. KinderCare has notified families nationwide that it will now require staff working with children under the age of 15 months to be vaccinated.
The Disneyland outbreak has generated the vast majority of the USA's diagnosed cases so far this year, public health officials say, but about one in 12 can't be traced to the southern California amusement park.
The U.S. Centers for Disease Control and Prevention (CDC) has confirmed at least 102 measles cases in 14 states, not including newly diagnosed cases in Illinois. Of the 102, 94 were related to the Disneyland outbreak, which has sickened dozens of people. The CDC's immunization chief said that some U.S. measles cases this year were linked with travel to Indonesia, India and Dubai.

Don't go there

Don't go there,otherwise you will become stone!

यहां मत जाना वर्ना पत्थर बन जाओगे!


भारत एक बड़ा ही विचित्र देश है। ये बात आप भी मानते हैं और मैं भी। भारत एक चमत्कारों और आस्था का देश है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आपको इसकी विचित्रता का एहसास हो जायेगा। आपको यहाँ कई चमत्कारिक मंदिर, दरगाह, गांव, साधु, संत, तांत्रिक और रहस्यमय गुफाएं मिल जाएंगी। अब इसे आप चमत्कार कहें या अंधविश्‍वास, लेकिन एक शहर में एक ऐसा भी स्थान हैं, जहां जाकर लोग हमेशा-हमेशा के लिए पत्थर बन जाते हैं।


कुछ लोग  कहते  है कि इस शहर पर किसी भूत का साया है तो कोई कहता है कि इस शहर पर एक साधु के शाप का असर है, यहां के सभी लोग उसके शाप के चलते पत्थर बन गए थे और यही वजह है कि आज भी उस शाप के डर के चलते लोग वहां नहीं जाते हैं। लोगों में अब वहम बैठ गया है।


कहते हैं कि राजस्थान के बाड़मेर के पास एक ऐसा गांव है, जहां के मंदिरों के खंडहरों में रात में कदम रखते ही लोग हमेशा-हमेशा के लिए पत्थर बन जाते हैं। यह कोई शाप है, जादू है, चमत्कार है या भूतों की हरकत- कोई नहीं जानता। हालांकि किसी ने यह जानने की हिम्मत भी नहीं की कि क्या सच में यहां रात रुकने पर वह पत्थर बन जाएगा? कौन ऐसी रिस्क ले सकता है? तभी तो आज तक इसका रहस्य बरकरार है। कैसे जान पाएगा कोई कि अगर ऐसा होता है तो इसके पीछे कारण क्या है? भारत में शोध और रिसर्च को न तो बढ़ावा दिया जाता और न ही सरकार इस पर कोई खर्च करती है, तो आज भी देश का इतिहास इसी तरह खंडहरों में दफन है।

बाड़मेर (राजस्थान) का किराडु शहर ऐसे ही किसी रहस्य को अपने भीतर दफन किए हुए है। कहते हैं कि एक समय था, जब यह स्थान भी आम जगहों की तरह चहल-पहल से भरा था और लोग यहां खुशहाल जीवन जी रहे थे। यहां हर तरह की सुख-सुविधाएं मौजूद थीं, लेकिन एक दिन अचानक इस शहर की किस्मत बदल गई। कहना चाहिए कि इस पर वज्रपात हुआ और सभी अपना जीवन खो बैठे।मान्यता है कि इस शहर पर एक साधु का शाप लगा हुआ है। यह लगभग 900 साल पहले की बात है, जबकि यहां परमारों का शासन था। तब इस शहर में एक सिद्ध संत ने डेरा डाला। कुछ दिन रहने के बाद जब वे संत तीर्थ भ्रमण पर निकले तो उन्होंने अपने साथियों को स्थानीय लोगों के सहारे छोड़ दिया कि आप इनको भोजन-पानी देना और इनकी सुरक्षा करना।

संत के जाने के बाद उनके सारे शिष्य बीमार पड़ गए और बस एक कुम्हारिन को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति ने उनकी सहायता नहीं की। बहुत दिनों के बाद जब संत पुन: उस शहर में लौटे तो उन्होंने देखा कि मेरे सभी शिष्य भूख से तड़प रहे हैं और वे बहुत ही बीमार अवस्था में हैं। यह सब देखकर संत को बहुत क्रोध आया।

उस सिद्ध संत ने कहा कि जिस स्थान पर साधुओं के प्रति दयाभाव ही नहीं है, तो अन्य के साथ क्या दयाभाव होगा? ऐसे स्थान पर मानव जाति को नहीं रहना चाहिए। उन्होंने क्रोध में अपने कमंडल से जल निकाला और हाथ में लेकर कहा कि जो जहां जैसा है, शाम होते ही पत्‍थर बन जाएगा। उन्होंने संपूर्ण नगरवासियों को पत्थर बन जाने का शाप दे दिया

फिर उन्होंने जिस कुम्हारिन ने उनके शिष्यों की सेवा की थी, उसे बुलाया और कहा कि तू शाम होने से पहले इस शहर को छोड़ देना और जाते वक्त पीछे मुड़कर मत देखना। कुम्हारिन शाम होते ही वह शहर छोड़कर चलने लगी लेकिन जिज्ञासावश उसने पीछे मुड़कर देख लिया तो कुछ दूर चलकर वह भी पत्थर बन गई। इस शाप के चलते पूरा गांव आज पत्थर का बना हुआ है। जो जैसा काम कर रहा था, वह तुरंत ही पत्थर का बन गया।

इस शाप के कारण ही आस-पास के गांव के लोगों में दहशत फैल गई जिसके चलते आज भी लोगों में यह मान्यता है कि जो भी इस शहर में शाम को कदम रखेगा या रुकेगा, वह भी पत्थर का बन जाएगा।