1.चमगादड गुफा से निकलते समय हमेसा बाएँ हाथ मुडते है.
2.लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय का खून पी जाते हैं.
3.अगर एक आदमी सात दिनो के लिए कही बाहर
जाता है तो वह पाँच दिन के कपड़े पैक करता है. मगर जब एक औरत सात दिन के
टूर पर जाती है तो वह लगभग 21 सूट पैक करती है क्योकि वह यह नही जानती कि हर दिन उसे क्या पहनने को दिल करेगा.
4.100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4 औरते होती हैं.
6.कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है.
7.इतिहास में सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और Zanzibar के बीच हुआ. जिसमें Zanzibar ने 38 मिन्ट बाद ही सरेंडर कर दिया था.
8.फेसबुक पर 10 या उससे अधिक likes वाले 4 करोड़ 20 लाख पेज है।
9.फेसबुक के 43 प्रतिशत users पुरुष है वहीं 57 फीसदी महिलाएं।
10.यदि कोई व्यक्ति हर वेबसाइट को मात्र
एक मिनट तक ब्राउज़ करे तो उसे सारी वेबसाइटें खंगालने मे 31000 वर्ष
लगेंगे. यदि कोई व्यक्ति सारे वेबपन्ने पढना चाहे तो उसे ऐसा करने में करीब
6,00,00,000 दशक लगेंगे.
11.दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान
हिमाचल प्रदेश के चायल नामक स्थान पर है। इसे समुद्री सतह से 2444 मीटर की
ऊंचाई पर भूमि को समतल बना कर 1893 में तैयार किया गया था।
12.व्यक्ति खाना खाए बिना कई हफ्ते गुजार सकता है, लेकिन सोए बिना केवल 11 दिन रह सकता है।.जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं।
No comments:
Post a Comment