बस में बूढी अम्मा
एक बार एक औरत अपने तीन बच्चो को लेकर बस में चढ़ी। थोड़ी देर बाद कंडक्टर औरत के पास आया और टिकट लेने को कहा। तो औरत ने कंडक्टर को दो टिकट देने को कहा। परन्तु कंडक्टर ढाई टिकट लेने को बोला।,परन्तु औरत मान नहीं रही थी। तो कंडक्टर गुस्से से बोला -आपके तीनो बच्चे अलग -अलग सीट पर बैठे है।
इतना सुनकर औरत ने तुरंत अपने एक बच्चे को उठाकर अपनी गोद में बिठा लिया। तब कंडक्टर भी बेचारा मान गया।
ये सब वाकया एक बूढी अम्मा देख रही थी। जब कंडक्टर उसके पास टिकट मांगने आया तो उसने तुरंत अपने बूढ़े पति को गोद में बिठा लिया। और बोली भैया एक टिकट दे दे ।
No comments:
Post a Comment