**कुछ रोचक तथ्य **
- नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी.
- टाइटैनिक की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें से दो ट्रेने गुजर सकती थी.
- सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी
- औसतन हर दिन 12 नव-जन्में बच्चे किसी ओर मां-बाप को दें दिए जाते हैं
- Righted-handed लोग औसतन left-handed लोगों से 9 साल ज्यादा जीते हैं.
- शहद एक एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता. Egypt के पिरामिडों में फैरो बादशाह की क्रब में पाया गया शहद जब खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब भी वह उतना हीस्वादिष्ट था. बस उसे थोडा गरम करने की जरूरत थी.
- एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है.
- तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.
- मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है.
- क्या आप जानते है छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.
- अगर आप छीकते वक्त अपनी आँखे जोर से खुली रखने की कोशिश करे तो आप की eyeball (डेला) तिडक सकता है.
- आप 300 हड़डियों के साथ जन्म लेते है., पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड़डियाँ जुड़ कर 206 रह जाती हैं.
- TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.
- Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता. -सोहम वर्मा

Comment please
ReplyDelete